इस वीडियों में मैने शेरगढ़ किले के पहले भाग को दिखाया है । ये किला एक पहाड़ी पर बना हुआ है और ऐसा कहा जाता है कि इस किले पर शेरशाह सूरी का अधिपत्य था । किला करीब 15 वर्ग किमी में फैला हुआ है, यह किला आज के समय में पूरी तरह से खंडहर हो चुका है और इसके ज्यादातर हिस्सों में बहुत सारी झाड़िया भी जमी हुई है ।
इस किले में बहुत सारे तहखाने हैं जो कि आज के समय में भी यह पूरी तरह से सही सलामत बचा हुआ है और यह तहखाना देखने में बहुत ही डरावना भी लगता हैं । ऐसा कहा जाता है कि शेरशाह सूरी का परिवार और उनके 10 हजार फौजी दस्ता इसी किले में रहा करते थे। इस पहाड़ के नीचे एक बहुत बड़ा बांध है जो कि दुर्गावती नदी पर बना हुआ है और यह बांध करमचट्ट बांध के नाम से जाना जाता है ।